Thursday, February 26, 2015

ज्योतिष :ग्रह और सामाजिक रिश्ते :ग्रहों से रिश्ते ठीक करे :ग्रहों की वस्तुओं का दान :Astrology: Planets and social relationships: how to fix a relationship with planets:


 ज्योतिष के अनुसार जन्म पत्रिका के बाहर भावों में ग्रह और सामाजिक रिश्ते  अलग-अलग भाव से होते है।व्यक्ति की कुंडली में ग्रहों  ग्रह स्वामी ,ग्रहों के आपसी संबंध, ग्रहों की दृष्टि,  आदि का प्रभाव व्यक्ति के संबंधों   पर पड़ता है। जो की  परिवारजनों के संबंधों को अनुकूल बनाता है।

ग्रह और संबंध :ग्रह अनुकूल होने पर ग्रहों के अनुसार संबंध ठीक रहते हैं।
सूर्य –  आप पुत्र-पुत्री या प्रेमिका से मधुर संबंध प्राप्त कर सकते हैं।
चंद्र –  मां व ससुर से अच्छे संबंध प्राप्त बना सकते हैं।
मंगल – ताऊ व ससुराल से अच्छे संबंधों के लिए। 
बुध -  आप भाई-बहन, मामा-मामी, शत्रु से अच्छे संबंध प्राप्त कर सकते हैं।
गुरु – भाई, जीजा, साली, पिता, चाचा, चाची से अच्छे संबंधों के लिए।
शुक्र – ताई, पत्नी, पति, प्रेमिका से अच्छे संबंधों के लिए।

शनि – पिता, सास, गुरु, मित्र, दामाद, पुत्रवधू व सेवक से अच्छे संबंध प्राप्त कर सकते हैं।
राहु – दादा से अच्छे संबंधों के लिए। 
केतु – नाना से अच्छे संबंधों के लिए धारण करें। 
 ग्रहों की वस्तुओं का दान करने  से ग्रह अनुकूल होने लगते  हैं और  संबंध ठीक होने  मे सहायता मिलती हैं।

सूर्य : सूर्य को जल देवे . पिता की सेवा करना चाहिए  ।  गेहूँ ,तांबे , बर्तन का दान करें।
चंद्र : मंदिर में  कच्चा दूध और चावल दान करे। माता की सेवा करना चाहिए  ।.  चावल, दुध ,चान्दी का दान करना चाहिए  ।
मंगल : मंगलवार को बंदरो को गुड और चने खिलाना चाहिए  ।  
भाई बहन की सेवा करना चाहिए  । 
साबुत, मसूर की दाल का  दान, करना चाहिए  ।
बंदर को चना खिलाना चाहिए।
बुध : ताँबे  का दान करना चाहिए ।
साबुत मूंग का दान करना चाहिए  ।
माँ दुर्गा की आराधना करनी चाहिए  ।  
मिट्ठू की सेवा करना चाहिए । 
बकरी को पत्तियाँ काखिलाना चाहिए।
बृहस्पति : केसर का तिलक लगाना चाहिए  ।  
केसर खाएँ और नाभि , जीभ पर लगाना चाहिए  ।
चने की दाल का पिली वस्तु का दान चाहिए ।
विद्वान व्यक्ति को शिक्षा सामग्री का दान चाहिए।
शुक्र : गाय की सेवा करना चाहिए ।
घर ,शरीर को साफ-सुथरा रखना चाहिए ।  
गाय को हरी घास खिलाना चाहिए। 
दही, घी, कपूर का दान करना चाहिए ।
बहन-बेटियों की मदद करना चाहिए। 
शनि : शनिवार के दिन पीपल पर तेल का दिया जलाना चाहिए ।  
बर्तन में तेल लेकर उसमे अपना छाया दखें और बर्तन तेल के साथ दान करना चाहिए ।
काले साबुत उड़द और लोहे की वस्तु का दान करना चाहिए। 
काले कीड़े जहाँ रहते हों वहा पर  भुना हुआ आटा डालना चाहिए।
राहु : जौ ,मूली ,काली सरसों का दान करना चाहिए ।  
कोढ़ी  गूँ,गे-बहरे लोगों को  दान करना  चाहीए।
केतु :   काला सफ़ेद कम्बल कोढियों को दान करना चाहिए ।    
कौओं को रोटी खिलाएं. काला तिल का दान करे।  
लंगड़े, अपंग व्यक्ति को दान करना चाहिए ।
नोट :अपनी  कुंडली अच्छे ज्योतिषी को  दिखाकर  इसकी जानकारी प्राप्त कर सकते है ।
ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए-:   लिंक को क्लिक  करके  लाइक करें :
  Shree Siddhi Vinayak Jyotish avm Vaastu Paramarsh kendra 
ज्योतिष सरलीकृत वीडियो :Astrology Simplified videos on you tube:
You Tube :click link:Astrology Simplified By Housi Lal Chourey
लिंक को क्लिक  करके  लाइक करें,------
https://www.youtube.com/channel/UChJUKgqHqQQfOeYWgIhMZMQ

No comments: