Wednesday, August 20, 2014

ज्योतिष में ग्रहों और धातुओं का संबंध है: Planets and metals connection in Astrology :Astrology Simplified Videos:


 By Housi Lal Chourey :ज्योतिष में ग्रहों और धातुओं का  संबंध है: Planets and metals  connection  in Astrology  :Astrology Simplified Videos:
ज्योतिष में ग्रहों और धातुओं का संबंध है, प्रत्येक धातु से एक विशेष धारा प्रवाहित होती है।
स्वर्ण के आभूषणों की तासीर गर्म और चांदी की शीतल है। सूर्य का अधिकार  सोने और तांबे पर,
 शुक्र व चंद्रमा अधिकार  चांदी पर।
 मंगल अधिकार  तांबे पर।
 गुरु का अधिकार  सोने।
शनि व राहू का अधिकार लोहे पर हैं।
 आभूषण भी ग्रहों को अनुकूल बनाने हैं।
  जो महिलाएं केवल स्वर्णाभूषण पहनती हैं, उनमें गर्म धारा अधिक होती है।
 वे स्थाई रूप से रोगिणी हो सकती हैं।
केवल सोना पहनने से पित्त की अधिकता होगी।
ग्रहों के अनुसार कहां-कौन सी धातु का आभूषण रहेगा उचित।
ज्योतिष में पैर-शनि का
और सूर्य-सिर का प्रतीक है  और ये परस्पर शत्रु माने जाते हैं। आयुर्वेद के अनुसार मनुष्य का सिर ठंडा और पैर गर्म रहने चाहिएं। इसलिए सिर पर सोना और पैरों में चांदी के आभूषण ही धारण करने चाहिएं। इससे सिर से उत्पन्न ऊर्जा पैरों में और चांदी से उत्पन्न ठंडक सिर में जाएगी। इससे सिर ठंडा व पैर गर्म रहेंगे।
सिर में चांदी के व पैरों में सोने के आभूषण नहीं पहनने चाहिएं। पैरों में सोने की पायल नहीं पहननी चाहिए, चांदी की पायल पहनने से पीठ, एड़ी व घुटनों के दर्द,  मूत्ररोग, हिस्टीरिया रोगों से राहत मिलती है।
सिर और पांव दोनों में स्वर्णाभूषण पहनने से मस्तिष्क और पैरों में समान गर्म ऊर्जा प्रवाहित होगी, जिससे जातक रोगग्रस्त हो सकता है।
 नाक और कान में सोना पहनना चाहिए।
  सोने की बालियां या झुमके पहनने से स्त्रियों में स्त्री रोग, कान के रोग, डिप्रेशन में लाभ होता है। हीन भावना घर कर चुकी हो, तर्जनी उंगली में सोने का आभूषण धारण करना चाहिए।
जिन्हें समय पर यश, मान-सम्मान नहीं मिले या ह्रदय संबंधी रोग हों, ऐसे जातकों को अनामिका में सोने या तांबे की धातु धारण करनी चाहिए।
  मध्यमा अंगुली में लोहे या काले घोड़े की नाल की अंगूठी पहनता है तो ऐसे जातक को रोग, नजर, में लाभ मिलता है। जिनका मोटापा अधिक है या वजन बढ़ रहा हो ऐसे जातकों को मध्यमा में रांगे की अंगूठी धारण करनी चाहिए।  जिन जातकों के हाथ-पैरों में दर्द रहता है, वे हाथ में सोने या चांदी का कड़ा धारण करें इससे लाभ होगा। जो जातक निम्न रक्तचाप से परेशान रहते हों, उन्हें भुजा पर तांबे का कड़ा धारण करना चाहिए।
 जिन जातकों के कमर या पेट के रोग हों, वे कमर में सोने, तांबे या चांदी की कनकती धारण करें। धातु ग्रह-क्लेश को भी नियंत्रित कर सकता है।
जो जातक दाम्पत्य कलह के शिकार हों, उन्हें चांदी की चेन या अंगूठी धारण करनी चाहिए।  मानसिक अशांति  हों वे चांदी, तांबा, स्वर्ण  से निर्मित छल्ला पहनें तो लाभ मिलेगा।
यदि जातक चंद्र पीडि़त है या मानसिक कष्ट, कफ, फेफड़े का रोग, तन से परेशान हो तो नाक में चांदी का छल्ला डालना लाभ देता है।
बच्चों को टोटकों से बचाने या दांत आसानी से निकलने के लिए हाथ-पैर में लोहे या तांबे का छल्ला, गले में चंद्र्रमा या सूरज बना कर पहनाने चाहिएं।
जो जातक मूत्र रोग से पीडि़त हों वे रेशम का सफेद धागा या चांदी का कड़ा बाएं पैर के अंगूठे में बांधें तो लाभ मिलेगा।
जिनका स्त्रियों का  गला व कंठ संबंधी रोग हो, वे हाथ के अंगूठे में छल्ला पहनें तो शीघ्र लाभ मिलने लगता है।
 सोना खोना और मिलना दोने ही हानिकारक है।
मान   सम्मान ,सरकारी नौकरी के लिए तरजनी ऊगली मै  सोना पहने।
 सर्दी जुकाम मे सोने की औगूठी  कनिष्ठा  ऊगली मै पहने।
मैरिज  सुख के लिए सोने की चैन पहने।
संतान  सुख के लिए सोना   अनिमिका ऊगली मै पहने।
चंद्रमा चांदी के गहने पहनने से मजबूत हो जाता है.
जिसका बुध कमजोर है तांबे की बाली पहनना चाहिए,
रोग बालियां पहनने से कम होता है।
 आप 3 साल की उम्र के बाद चांदी और तांबे बाली पहनने से लाभ प्राप्त कर सकते हैं. .
नाक शरीर और मन की पवित्रता को दर्शाता है.
ज्ञान और आवाज ऊर्जा नाक के छल्ले पहनने से वृद्धि होगी. यह शरीर और मन को ऊर्जा देता है.
घुटने के नीचे के भाग शरीर की ताकत को दर्शाता है.


    यहां क्लिक करें एवं पेज पर लाइक बटन दबाएं

ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए-:
फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें एवं पेज पर लाइक बटन दबाएं
निवेदन  :- अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया शेयर करें और अपने मित्रों को भी लाइक करने के लिए कहै .
धन्यवाद।
 You Tube :click link:Astrology Simplified By Housi Lal Chourey https://www.youtube.com/channel/UChJUKgqHqQQfOeYWgIhMZMQ
  Astrology, Numerology, Palmistry & Vastu Consultant : Mob No. 08861209966,
 मुझे ईमेल करें ; ID : housi.chourey@gmail.com  .
लिंक को क्लिक  करके  लाइक करें,------
 https://www.youtube.com/channel /UChJUKgqHqQQfOeYWgIhMZMQ

1 comment:

Blogger said...

Get your custom personal numerologic report.
Start the most fascinating journey of your life and learn your defined purpose.