Saturday, November 15, 2014

अंक ज्योतिष से जानिये , मोबाइल नंबर और कार्य क्षेत्र :Numerology: Mobile number and work area

अंक ज्योतिष से जानिये मोबाइल नंबर  और कार्य क्षेत्र :Numerology:
मोबाइल नंबर स्थिति। 
मोबाइल नंबर भी हमे  को प्रभावित करता है।   जैसा की हम जानते है  की
अंक भी  भाग्य को प्रभावित करते हैं।
अंकशास्त्र के अनुसार : 


कार्य क्षेत्र के अंक का मोबाइल नंबर में  अधिक बार आना भाग्य को बलवान बनाता है और कार्य क्षेत्र उनत्ति प्रधान  करता  है । 
आप किस क्षेत्र से जुड़े हुए हैं उस प्रकार मोबाइल नंबर चुनना चाहिए। 
अंक 1- प्रशासक, अधिकारी, जौहरी का कार्य, मकानों की ठेकेदारी, जलप्रदाय विभाग, राजनीतिक कार्य ,आभूषण,  स्वर्णकारिता, विद्युत, चिकित्सा, नेतृत्व, स्पोर्टस वस्तु, अग्नि, सेवा कार्य, सैन्य विभाग व प्रशासन ,सरकारी क्षेत्रों, बिजली, सर्जरी, विज्ञान, प्रशासनिक, सोना, आभूषण सरकारी ठेकेदारी आदि मै  सफलता मिलती है,।
अंक 2 -तेल संबंधी कार्य, चीनी मिल, अन्न का व्यवसाय, दूध, दही, घृत, कागज, जल, कृषि, एजेंट, संपादन, लेखन, संगीत, अभिनय, नृत्य, मकानों की ठेकेदारी,द्रव्य पदार्थ, तैतीय कार्य, पर्यटन, एजेंट, फल-फूल,    ठेकेदारी, चिकित्सा, रत्नों का व्यवसाय, दंत चिकित्सा, पशुपालन,दूध, डेरी, तरल पदार्थ, पत्रकारिता, समुद्री कार्य, रत्न का व्यापार, कला, सजावट, आर्किटक्चर आदि के कार्य मै  सफलता मिलती है। 
अंक 3 - रेस्टोरेंट, होटल, व्याख्याता, प्राध्यापक, कानून के सलाहकार, न्यायाधीश, दलाल, पुलिस विभाग, दर्शन शास्त्री, अभिनेता, सेल्स मैन, टाइपिस्ट वस्त्र, भोजनालय, धर्मोपदेश, लेखन, संपादन, कानूनी सलाहकार, व्याख्याता, वकील, क्लर्क, चिकित्सा कार्य, दलाली, आढ़त, विज्ञापन, अभिनय, जल जहाज कार्य, पुलिस विभाग, दार्शनिक, प्रबंधन व जलीय व्यापार,शिक्षा के क्षेत्र में, अदालती, कामी, राजदूत, दर्शन शास्त्र, धार्मिक कार्य, बैंक आदि के क्षेत्रों में सफल होते  है।
अंक 4- तेल, मिट्टी का तेल, अर्क, इत्र, रेल विभाग, उपदेशक, राज्य कर्मचारी, मजदूर, मोटर चालक, पत्रकार, बाबू, टेलीफोन आॅपरेटर,इजी., सेल्समैन, वहीखाता, रेलवे, टेलीग्राफी, पत्रकारिता, तम्बाकू, दलाली, लेखा, ट्रांसपोर्ट, राजनीति तथा ज्ञान के क्षेत्रों में सफल होते हैं।
अंक 5 - ज्योतिष, सेल्समैन, डाकघर, बीमा विभाग, अनुवादक, राजनीति संबंधी कार्य, लाइब्रेरियन, इतिहास, खोज एवं पुरातत्व विभाग, मुनीम, पर्यटक एवं बुद्धिसेल्समैन, बीमा, लेखन, शिक्षा, गणितज्ञ, चिकित्सक तथा ऊंचे दर्जों के व्यापारी हो सकते हैं। 
अंक 6 - ब्यूटी पार्लर, होटल, ढाबे, शिल्पकार, डिजायनर, कहानीकार, बागवानी, वस्त्र व्यवसायी, वस्त्राभूषण, टेरीलीन, टेरीन, ऊनी वस्त्रादि के विक्रेता, मिष्टान्न व्यवसाय, घड़ीसाजी, नृत्याभिनयकला क्षेत्र में फैशन, फिल्मी दुनिया, गायन, लेखन, कथा कहानी, ड्रामा, चित्रकला ,में सफल होते हैं।
अंक 7 - अभिनय, फिल्म व्यवसाय, वायु सेवा, पर्यटन, ड्राइवर का कार्य, बाबूगिरी, संपादन कार्य, रबर, क्रय-विक्रय, भूमिगत पदार्थों का व्यवसाय, क्रय-विक्रय, ड्राईविंग, दवा विक्रेता, गुप्तचारी, पहलवानी, संपादन, राजनीति आदि तथा डेरी, फिल्म ज्योतिष, अध्यात्म आदि में  सफल होते हैं। 
अंक 8 - खेल-कूद, सैन्य विभाग, ठेकेदारी, टीन चद्दर आदि का कार्य, कुलीगिरी, लघु उद्योग, वकालत, ज्योतिष कार्य, वैज्ञानिक कार्य, मुर्गी पालन, बागवानी, सौंदर्य प्रसाधन कोयला और लकड़ी का व्यवसाय, इजी., खिलाड़ी, नगरपालिका, कोयला, खान, पशुपालन, न्याय विभाग, ठेकेदारी, जेल विभाग में सफलता मिलती है।
अंक 9: चिकित्सा, ज्योतिष, धर्मोपदेशक, सैन्य विभाग, गोला-बारूद, आतिशबाजी का व्यवसाय, वकालत, औषधि विक्रेता, लौह तथा अन्य धातु संबंधी कार्य,सेना, पुलिस, मशीनरी, इंजीनियर, पहलवानी, प्रबंधक, औषधि निर्माण, भूमि संबंधी, अग्नि संबंधी, इन क्षेत्रों में मै सफलता मिलती है।

जैसे अगर आप ऊपर   बताये  गऐ क्षेत्र से जुड़े हुए हैं  तो  अंक के  अनुसार उनकी  अधिकता वाला मोबाइल नंबर चुन सकते हैं। 

उदाहरण- किसी जातक कामोबाइल नंबर 8861209966:
अंक के  अनुसार उनकी  अधिकता 666 , 88, 99तो  इनको 6 अंक ,8 अंक,9 अंक के कार्य क्षेत्र से जुड़ना  चाहिए । 
   ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए----लिंक को क्लिक  करें : 
      Shree Siddhi Vinayak Jyotish avm Vaastu Paramarsh kendra

No comments: