नीचे बताऐ उपाय शीघ्र विवाह के लिए ।
हल्दी :
प्रत्येक गुरूवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए|
केसर : केसर का भी प्रयोग करना चाहिए|
गाय :
गुरूवार को गाय को आटा , हल्दी ,थोडा गुड तथा चने की गीली दाल का भोग देना चाहिए|गुरूवार :
गुरूवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई , हरी इलाइची का जोड़ा , शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए| लगातार तीन गुरूवार करना चाहिए| केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों के उच्चारण करते हुऎ , शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करना चाहिए|
आठ छुआरे:
शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें और शनिवार को प्रात:स्नान करने के बाद किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें|
मेहँदी :
कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहां पर कन्या को मेहँदी लग रहे हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस कन्या के हाथ से लगवा ले तो विवाह होने की उमीद हो जाती है|शादी :
कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब जायें तो कन्या खुले बालों से, लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे|
बृहस्पति पूजा :
पूजा से विवाह के मार्ग में आ रही सभी अड़चनें समाप्त हो जाती हैं। गुरुवार को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की वस्तुएं हल्दी, पीला फल, पीले रंग का वस्त्र, पीले फूल, केला, चने की दाल चढ़ानी चाहिए और गुरुवार के दिन व्रतकरते हुए खाने में पीले रंग का खाना खाएं, जैसे चने की दाल, पीले फल, केले खाने चाहिएऔर पीले रंग के वस्त्र ही पहनने चाहिए।
शिव-पार्वती का पूजन :
प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें।
सूर्य पूजन :
प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र: ऊँ सूर्याय: नम:।
चांदी का चौकोर टुकड़ा :
मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें।
गुड़ और पानी:
विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए।
प्रति शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाएं, इससे शनि की बाधा समाप्त हो जाएगी और शादी शीघ्र होगी। शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं, इससे राहू की बाधा दूर होगी।
शनिवार के उपाय :
शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करें। काले घोड़े की नाल का छल्ला सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली (मीडिल फिंगर) में पहनें।
शिव पूजा :
यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें !
शिवलिंग पर जल :
प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे !
विवाह बाधा :
शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से “बाधायें” लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये,और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये, शादी विवाह के समय में बाधायें नहीं आयेंगी।ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए-:लिंक को क्लिक करें
Shree Siddhi Vinayak Jyotish avm Vaastu Paramarsh kendra.
हल्दी :
प्रत्येक गुरूवार को नहाने वाले पानी में एक चुटकी हल्दी डालकर स्नान करना चाहिए|
केसर : केसर का भी प्रयोग करना चाहिए|
गाय :
गुरूवार को गाय को आटा , हल्दी ,थोडा गुड तथा चने की गीली दाल का भोग देना चाहिए|गुरूवार :
गुरूवार की शाम को पांच प्रकार की मिठाई , हरी इलाइची का जोड़ा , शुद्ध घी के दीपक के साथ जल अर्पित करना चाहिए| लगातार तीन गुरूवार करना चाहिए| केले के वृक्ष के सामने गुरु के 108 नामों के उच्चारण करते हुऎ , शुद्ध घी का दीपक तथा जल अर्पित करना चाहिए|
आठ छुआरे:
शुक्रवार की रात्रि में आठ छुआरे जल में उबाल कर जल के साथ ही अपने सोने वाले स्थान पर सिरहाने रख कर सोयें और शनिवार को प्रात:स्नान करने के बाद किसी बहते जल में प्रवाहित कर दें|
मेहँदी :
कन्या जब किसी कन्या के विवाह में जाये और यदि वहां पर कन्या को मेहँदी लग रहे हो तो अविवाहित कन्या कुछ मेहँदी उस कन्या के हाथ से लगवा ले तो विवाह होने की उमीद हो जाती है|शादी :
कन्या के विवाह की चर्चा करने उसके घर के लोग जब जायें तो कन्या खुले बालों से, लाल वस्त्र धारण कर हँसते हुए उन्हें कोई मिष्ठान खिला कर विदा करे|
बृहस्पति पूजा :
पूजा से विवाह के मार्ग में आ रही सभी अड़चनें समाप्त हो जाती हैं। गुरुवार को बृहस्पति देव को प्रसन्न करने के लिए पीले रंग की वस्तुएं हल्दी, पीला फल, पीले रंग का वस्त्र, पीले फूल, केला, चने की दाल चढ़ानी चाहिए और गुरुवार के दिन व्रतकरते हुए खाने में पीले रंग का खाना खाएं, जैसे चने की दाल, पीले फल, केले खाने चाहिएऔर पीले रंग के वस्त्र ही पहनने चाहिए।
शिव-पार्वती का पूजन :
प्रतिदिन शिवलिंग पर कच्चा दूध, बिल्व पत्र, अक्षत, कुमकुम आदि चढ़ाकर विधिवत पूजन करें।
सूर्य पूजन :
प्रतिदिन ब्रह्ममुहूर्त में सूर्य को जल चढ़ाएं और इस मंत्र का जप करें। मंत्र: ऊँ सूर्याय: नम:।
चांदी का चौकोर टुकड़ा :
मंगल के कारण विवाह में विलंब होने पर चांदी का चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पास रखें।
गुड़ और पानी:
विवाह प्रस्ताव के जाते समय थोड़ा गुड़ खाकर और पानी पीकर जाना चाहिए।
प्रति शनिवार को शिवजी पर काले तिल चढ़ाएं, इससे शनि की बाधा समाप्त हो जाएगी और शादी शीघ्र होगी। शनिवार को बहते पानी में नारियल बहाएं, इससे राहू की बाधा दूर होगी।
शनिवार के उपाय :
शनिवार को काले कपड़े में साबुत उड़द, लोहा, काला तिल और साबुन बांधकर दान करें। काले घोड़े की नाल का छल्ला सीधे हाथ की मध्यमा अंगुली (मीडिल फिंगर) में पहनें।
शिव पूजा :
यदि कन्या की शादी में कोई रूकावट आ रही हो तो पूजा वाले 5 नारियल लें ! भगवान शिव की मूर्ती या फोटो के आगे रख कर “ऊं श्रीं वर प्रदाय श्री नामः” मंत्र का पांच माला जाप करें फिर वो पांचों नारियल शिव जी के मंदिर में चढा दें !
शिवलिंग पर जल :
प्रत्येक सोमवार को कन्या सुबह नहा-धोकर शिवलिंग पर “ऊं सोमेश्वराय नमः” का जाप करते हुए दूध मिले जल को चढाये और वहीं मंदिर में बैठ कर रूद्राक्ष की माला से इसी मंत्र का एक माला जप करे !
विवाह बाधा :
शादी वाले दिन से एक दिन पहले एक ईंट के ऊपर कोयले से “बाधायें” लिखकर ईंट को उल्टा करके किसी सुरक्षित स्थान पर रख दीजिये,और शादी के बाद उस ईंट को उठाकर किसी पानी वाले स्थान पर डाल कर ऊपर से कुछ खाने का सामान डाल दीजिये, शादी विवाह के समय में बाधायें नहीं आयेंगी।ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए-:लिंक को क्लिक करें
Shree Siddhi Vinayak Jyotish avm Vaastu Paramarsh kendra.
No comments:
Post a Comment