Saturday, April 18, 2015

ज्योतिष: कुण्डली से जाने मारकेश :Astrology :Markesh :

जन्म कुण्डली  से  जाने  मारकेश:
लग्न :विभिन्न लग्नों के भिन्न भिन्न मारकेश होते हैं।  सूर्य व चंद्रमा को मारकेश का दोष नहीं लगता है
भाव : मारकेशके  लिए दूसरे भाव, सातवें भाव, बारहवें भाव, अष्टम भाव का विचार किया जाता है. 
आयु का विचार : आठवें भाव से आयु का विचार होता है.
दशा :मारकेश की दशा ,अंतर्दशा या प्रत्यत्तर का विचार किया जाता है.
छठे आठवें बारहवें भाव मे स्थित राहु केतु भी मारक ग्रह का काम करते है.
  Astrology, Numerology, Palmistry & Vastu Consultant : Mob No. 08861209966,   
लग्नों के  मारकेश :
मेष लग्न मारकेश :शनि और शुक्र।
वृष लग्न :गुरु। 
मिथुन लग्न :मंगल और गुरु। 
कर्क लग्न : शुक्र। 
सिंह लग्न : शनि और बुध.
कन्या लग्न :मंगल।
तुला लग्न : मंगल।
वृश्चिक लग्न : बुध.
धनु लग्न: शनि, शुक्र।
मकर लगन :मंगल।
कुंभ लग्न :गुरु, मंगल।
मीन लगन : मंगल, शनि। 
मारक ग्रहों की दशा, अंतर्दशा या प्रत्यत्तर दशा  में : मानसिक, शारीरिक , दुर्घटना, बीमारी, तनाव, अपयश जैसी परेशानी  आ सकती हैं. मृत्यु तुल्य कष्ट  हो सकता है 
  Astrology, Numerology, Palmistry & Vastu Consultant : Mob No. 08861209966,  
मारक ग्रहों की दशा, अंतर्दशा या प्रत्यत्तर दशा  में उपाय :
शिव आराधना से लाभ मिलना है.
मारक ग्रहों की दशा मे उनके उपाय करना चाहिए.
महामृत्युंजय मंत्र का जप करना चाहिए। महामृत्युंजय मंत्र इस प्रकार है:
ॐ हौं ॐ जूं ॐ स: भूर्भुव: स्वःत्रयम्बकं यजामहे सुगन्धिम्पुष्टिवर्द्धनम्।
उर्वारूकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतातॐ भूर्भुव: स्वः ॐ जूं स: हौं ॐ।।
   नोट :अपनी  कुंडली अच्छे ज्योतिषी  को  दिखाइए  और मारक ग्रहों को जानकर उनकी दशा, अंतर्दशा तथा प्रत्यंतर में उपाय करके अशुभ प्रभावों में कमी कर सकते  हैं  ।
ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए-:
फेसबुक पर जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें एवं पेज पर लाइक बटन दबाएं https://www.facebook.com/ShreeSiddhiVinyakJyotishAvmVaastuP
निवेदन  :- अगर आपको दी गई जानकारी अच्छी लगे तो कृपया शेयर करें और अपने मित्रों को भी लाइक करने के लिए कहै .
धन्यवाद।
 You Tube :click link:Astrology Simplified By Housi Lal Chourey
https://www.youtube.com/channel/UChJUKgqHqQQfOeYWgIhMZMQ
  Astrology, Numerology, Palmistry & Vastu Consultant : Mob No. 08861209966,
 मुझे ईमेल करें ; ID : housi.chourey@gmail.com  .
लिंक को क्लिक  करके  लाइक करें,------
 https://www.youtube.com/channel /UChJUKgqHqQQfOeYWgIhMZMQ

No comments: