Wednesday, July 19, 2017

ज्योतिषी सलाह :क्या आपको सरकारी नौकरी चाहिए? Government job?

ज्योतिषी सलाह :क्या आपको सरकारी नौकरी चाहिए? Government job?
Astrologer Housi lal chourey:
ग्रह-तारे: click the blog. 09893234239, 08319942286,08861209966:housi.chourey@gmail.com:
http://hchourey.blogspot.in/ :
कुंडली विश्लेषण में हम चर्चा कर रहे हैं कि जातक को गवर्नमेंट जॉब पाने की संभावना है ।इसके लिए कुंडली का छठा भाव ,दसवां भाव ,दूसरा भाव तथा सूर्य और गुरु ग्रह की को देखना चाहिए ,अगर सूर्य ग्रह का कुंडली में उच्च का हो ,मित्र राशि में हो ,अपनी राशि में हो और उसका संबंध ऊपर बतावे भाव तथा उनके स्वामियों से केंद्र और त्रिकोण में बने तो जातक को सरकारी जॉब मिलने की संभावना है बन जाती ह। इसके साथ-साथ गुरु भी हमें उच्च का हो ,अपनी राशि का हो, मित्र राशि का हो और कुंडली के प्रथम भाव, चौथे भाव ,सातवें भाव ,दशम भाव में बैठा हो तब भी सरकारी नौकरी की संभावना  बनती है ।अगर आप पुलिस विभाग या रक्षा सेवाओं में नियुक्ति चाहते हैं तो छठे भाव का संबंध मंगल ग्रह ,शनि ग्रह ,राहु ग्रह से हो और छठे भाव का स्वामी से होऔर यह ग्रह कुंडली में केंद्र त्रिकोण में बैठे हो, अपनी उच्च राशि में बैठे हो ,अपनी राशि में बैठे हो तो जातक को पुलिस विभाग और रक्षा विभाग में नियुक्ति होने की संभावनाएं बढ़ जाती ह। धन्यवाद।

No comments: