वृद्धावस्था और आप :क्या आप अपना बुढ़ापा अच्छा रखना चाहते हैं तो अपने कोहली kundali कुंडली का विशेषण जरूर कीजिए या करवा लीजिए अगर आपकी आपकी कुंडली में लग्न में सी सिंह राशि है या मंगल की राशि है तो आप अपने जीवन में समझौता नहीं करते हैं इसके कारण आपको परेशानी आ रही है अगर आपके वहां पर ज्ञान की राशियां हैं जैसे कि गुरु की राशि है तो ऐसे जो जातक है इनको ज्ञान को देते रहने के कारण परेशानियों का सामना करना पड़ता है इससे अच्छा होगा कि आप अपना जो वह है वृद्धावस्था में जो कार्यक्षेत्र इस तरह का रखें जिससे कि आपको ज्ञान दूसरों में बांट सकें और आप उस में बिजी रहे या अपनी hobby व्यस्त रहें , अपनी कुंडली में इस तरह देख सकते हैं । या हम उदाहरण के लिए सिंह लग्न की कुंडली दर्शा रहे हैं जिसमें आप देख सकते हैं सप्तम भाव से सूर्य लग्न को देख रहा है और मंगल की भी चौथी दृष्टि है तो ऐसा व्यक्ति स्वाभिमानी होने के कारण अपनी बातों के कारण वृद्धावस्था में परेशानियों का सामना करना पड़ता है क्योंकि वह अपनी बात मनवा के रहते हैं अतः आप अपना वृद्धावस्था अच्छी रखना चाहते हैं तो अपने hobby में व्यस्त रहेंगे तो आपकी वृद्धावस्था अच्छी निकल जाएगी.
No comments:
Post a Comment