दूसरी शादी दूसरी शादी :कुंडली में दूसरी शादी को देखना है तो आपको यह जानना होगा कि जो सप्तम भाव का स्वामी है और सप्तम भाव का कारक शुक्र अगर दोनों दो स्वभाव राशियों में कुंडली में उपलब्ध रहता है तो आपका दूसरे शादी होने की संभावनाएं हो सकती है इसके साथ-साथ को को चंद्र कुंडली और नवमांश कुंडली को भी देखा जाता है इस तरह से दूसरी शादी होने के योग बन जाता हैl इस योग को दिखाने के लिए हमने एक कुंडली बनाई है जो कि कि कि कन्या लग्न की है इसमें सप्तम भाव में गुरु की राशि मीन राशि है जिसका स्वामी की धनु राशि में बैठा है और कारक शुक्र भी तीन नंबर की राशि में बैठा है तो जो सूत्र बताया वह यहां फलीभूत होता है तो जातक के दूसरी शादी के योग बना दिए हैंl
No comments:
Post a Comment