Saturday, January 18, 2020


शनि की साढ़ेसाती और ढैया : कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या 24 जनवरी से 2020 में मिथुन राशि तुला राशि और कुंभ राशि इन पर चलेगी चलेगी अर्थात कुंभ राशि पर साढ़ेसाती और मिथुन तथा तुला ढैया चलेगी तो इसका क्या असर होगा यह संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं ,जैसा की आपको विदित  है कि मिथुन राशि बुद्धि की राशि है तो आपको ढैया में जोकि ढाई साल तक चलेगा कर्म करते रहना चाहिए, शारीरिक कर्म करने से जैसे कि जिम और शारीरिक श्रम करने पर इसका असर कम होगा तथा साथ में तुला राशि को भी आराम छोड़कर जो बतायाहै कर्म करना चाहिए, कुंभ  राशि इनकी हि राशि है इस समय में कर्मयोगी बनकर बनकर शारीरिक श्रम करते हुए अपने कार्य करना चाहिए इस तरह से इन तीनों राशियों के लिए अच्छा फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ा देगा अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छी है और वह क़ुर ग्रहो  के प्रभाव में नहीं है तो अच्छे फल आपको प्राप्त होंगे साथ साथ में आप हनुमान जी की आराधना कीजिए ,शनि के मंत्रों के जाप कीजिए, गणेश जी की आराधना कीजिए इसको समझने के लिए ऊपर कुंडली में बताने का कोशिश किगई है,धन्यवाद ।

No comments: