ज्योतिषी सूत्र :कुंडली में अगर लगन मजबूत नहीं है और कमजोर स्थिति में है तो हमें चंद्र कुंडली को देखना चाहिए अगर चंद्र कुंडली में शुभ ग्रहों का प्रभाव हो चंद्र कुंडली मजबूत हो बलवान हो तो आपको चंद्र कुंडली को लग्न मानकर बाकी मानकर बाकी भावों को देखकर आप उसका उसका आकलन कर सकते हैं जैसे चंद्र कुंडली से दशम भाव को देखकर आप आकलन कर सकते अपने रोजगार और कार्यक्षेत्र के बारे में इसके लिए हम एक कुंडली देख रहे हैं जो कि मेष लग्न लग्न की है जिसमें हम देख रहे हैं कि चंद्र कुंडली मजबूत है चंद्र कुंडली को सप्तम भाव से शुभ ग्रह देख रहे हैं तो और मजबूत कर रहे हैं कुंडली को इस तरह आप भी अपनी कुंडली में देख सकते हैं धन्यवादFor consultation contact 8319942286
No comments:
Post a Comment