ज्योतिष सूत्र :आज हम चर्चा कर रहे हैं कि जब सूर्य ग्रह शनि के प्रभाव में आता है तो व्यक्ति के मान प्रतिष्ठा और जो भी सूर्य के कार तत्व है उसमें कमी लाता है तो आप भी अपनी कुंडली में इसे देख सकते हैं यहां उदाहरण के लिए हमें सिंह लग्न कुंडली बता रहे हैं जिसमें शनि की तीसरी दृष्टि से सूर्य को देख रहा है तो जातक के मान सम्मान प्रतिष्ठा में कमी लाता है आप भी अपनी कुंडली में से देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment