चंद्रमा और अशुभ योग :अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा अशुभ योग बना रहा है अर्थात अगर वह केमद्रुम योग बना रहा है शकट योग बना रहा है जैसा आपको कुंडली में हम दिखा रहे हैं उसकी चर्चा करेंगे अगर ऐसे योग बन रहे हैं तो जातक को अपने जीवन में बहुत परेशानियों का सामना करना पड़ता है आर्थिक और मानसिक स्थिति से भी तो आपको उपाय के लिए रुद्राक्ष की माला पहनना चाहिए शिव जी की आराधना करना चाहिए चद्रमा के मंत्रों के जाप करना चाहिए तो आपको बता रहे हैं कि ऊपर की कुंडली में देख सकते हैं कि चंद्रमा जो है वह सप्तम भाव में है और उसके आगे पीछे वाले भाव में कोई ग्रह ना होने से केमद्रुम बन गया है और गुरु और चंद्रमा भी छठे आठवें का संबंध बना रहे हैं जिससे शकट योग बन रहा है तो आपको जो उपाय बताएं वह करना चाहिए आपकी कुंडली में इसको देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment