शादी में रुचि नहीं दिखाना: अगर कन्या की कुंडली में चौथे भाव में मंगल बैठा हो और सप्तम भाव में शनि बैठा हो कोई भी लग्न लहो तो जातिका को शादी करने में रुचि नहीं रहती है । जैसा कि उपरोक्त कुंडली में दिखा रहे हैं कर्क लग्न की कुंडली है इसमें चौथे भाव में मंगल बैठा है तथा सप्तम भाव में शनि बैठा है इस जातिका को शादी में रुचि नहीं है यह आप अपने कुंडलियों में भी देख सकते हैं.
No comments:
Post a Comment