कुंडली में आप देख सकते हैं कि आपको आपको घर कब प्राप्त होगा क्या वह आपको अपनी जिंदगी के पहले हाफ में मिलेगा या दूसरे हाफ में मिलेगा अर्थात घर का सुख हमें कब प्राप्त होता है इसके लिए कहा गया है कि अगर पहले भाव से सातवें भाव तक सब ग्रह हो तो आपको अपनी जिंदगी के पहले हाफ में घर का सुख प्राप्त हो जाएगा अगर सातवें भाव से 12 भाव में सब ग्रह आ जाते हैं तो आपको मकान का शुभ सुख, घर का सुख जो है वह जिंदगी के दूसरे हाफ में प्राप्त होगा ऐसा शास्त्रों में बताया गया है कृपया अपने कुंडलियों में में इसको देख सकते हैं उदाहरण के लिए हमने ऊपर जो बताई कुंडली है उसमें बताया गया है कि सब ग्रह सातवें भाव से 12 भाव तक बैठे हैं अतः ऐसे जातक को जो है मकान का जो उस सुख है, घर का जो सुख है वह अपनी जिंदगी के दूसरे हाफ में प्राप्त होगा।
No comments:
Post a Comment