Thursday, September 18, 2014

ज्योतिष :कुंडली से जाने : तलाक के कारण: कब तलाक होता है:उपाय : Cause of Divorce: When is divorce: Remedy: Divorce in astrology

कुंडली से जाने तलाक के कारण  
जन्म पत्रिका का सप्तम स्थान होता है।

पांच हानिकर या seprative ग्रह हैं
 सूर्य / , मंगल ग्रह / , शनि और राहु केतु seprative ग्रह हैं.
 सातवें भाव विवाह का प्रतिनिधित्व करते हैं. \.
शनि के 7 वें
भाव में होनेपर  देर से शादी करना  चाहिऐ लगभग  ,28 या 30 की  उम्र मे .
मंगल ग्रह.

पति-पत्नी के बीच विवाद होते हैं।
 सातवें भाव में मंगल ग्रह साथी के साथ बहुत कुछ तर्क करता है: सातवें वीं घर में सूर्य.:  अहंकार और अभिमान का ग्रह है,
 
सातवें भाव में दुर्बल वीनस,

 सातवें भाव में राहु :
राहु सप्तम होने पर जीवन साथी व्यभिचारी होता है।
सातवें घर में केतु शादी में कोई दिलचस्पी नहीं रखता  है.
6 या 12 वें घर में बैठा 7th घर  लार्ड
तलाक का कारण बनाता है। 

ऊपर बताये गये ग्रहों ,सातवें भाव में तलाक के कारण बनते  है।.
 तलाक होने की संभावना बढ़ जाती है।
डी -9 चार्ट की  भी जाँच करनी चाहिए. 
शनि और राहु तलाक के लिए सबसे खतरनाक ग्रह हैं. शनि / राहु 7th घर के साथ कोई संबंध है  तलाक देता है
कब तलाक  होता है -
भाव 2, 4, 5 ,7 , 8 , 11  और 12  वैवाहिक मामलों के  हैं. इन भावो कमजोर हो जाने पर और उनके लॉर्ड्स malefics साथ जुड़ने या aspected होने  पर तब विवाहित जीवन में परेशानी आती है.
भाव के साथ जुड़े होने पर , तो शनि महा दशा 19 साल और राहु महा दशा 18 साल के लिए रहती  है . इनकी महा दशा / अंतर दशा के दौरान संघर्ष झगड़े, विवाद, गलतफहमी होती  है। 
शादी से पहले संबंध और बाद के वैवाहिक संबंधों, शारीरिक हमला, बहुत आम हैं और कहीं भी  होता है.
benefic ग्रहों बृहस्पति, चंद्रमा, बुध और शुक्र दशा / अंतर दशा के दौरान तलाक नहीं होता है।
 सूर्य / , मंगल ग्रह / , शनि और राहु केतु seprative ग्रह की दशा या अंतर दशा आती है जब तलाक  होता है.

उपाय -
इष्ट देव,  की आराधना करे।
सप्तम स्थान में स्थित क्रूर ग्रह के उपाय करे ।
मंगल   ग्रह  का दान करें। 
गुरुवार का व्रत करें।
माता पार्वती का पूजन करें।
सोमवार का व्रत करें।
प्रतिदिन शिवलिंग पर जल चढ़ाएं। 

पीपल की परिक्रमा करें।
    ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए----लिंक को क्लिक  करें : 

No comments: