Friday, September 5, 2014

उपाय: ग्रहों के अशुभ योग दूर करने के लिए सरल उपाय : रिश्तो के अनुसार : solution to remove inauspicious result of planets : According to the relationships





 इन रिश्तो का आशीर्वाद लेने से हमें आगे बढ़ने में मदद तो मिलेगी , हमारे ऊपर आए संकट भी कम होते है।
 
रत्न नहीं ,जप नहीं, सिर्फ आशीर्वाद से ग्रहों के अशुभ योग दूर होगे।

सूर्य ग्रह : सूर्य ग्रह पिता का कारक है। पिता की आज्ञाओं को माने।  पिता के आशीर्वाद से सब ठीक होता हैं।

चंद्रमा ग्रह : चंद्रमा माता का कारक है  मां का आशीर्वाद लें।

मंगल ग्रह: मंगल ग्रह का कारक है बड़े भाई से आशीर्वाद ले। और छोटे भाई को  प्यार करें। भाई खुश रहेंगे तो जीवन में आपको सफलता मिलेगी

बुध ग्रह: कन्या, मौसी, बहन, बुआ का कारक  है।  इनसे अच्छे संबंध रखे

गुरु ग्रह : ब्राह्मण अथवा बुजुर्गों कारक है । ब्राह्मण अथवा बुजुर्गों का आशीर्वाद लेने से हमें आगे बढ़ने में मदद मिलती है।

शुक्र ग्रह : स्त्री का कारक है।  पत्नी को हमेशा खुश रखें।

शनि ग्रह : गरिबों से कारक हैं अत उनकी कृपा प्राप्ति के लिए घर के नौकरों को खुश रखना है ।

राहु / केतु : गरीब या अंगहीन लोगों की सेवा करे ।


No comments: