Sunday, December 14, 2014

ज्योतिष :ग्रहों की शान्ति के उपाय : बुध के अशुभ होने संकेत:बुध के उपाय: Remedies of Mercury

 बुध के अशुभ होने  संकेत:
व्यक्ति की विवेक शक्ति मे कमी  जाती है ,वह अच्छे-बुरे का निर्णय करने में असमर्थ होता है ।
सूँघने की शक्ति
कमी  जाती है
त्वचा के संक्रमण रोग होते हैं ।  धन का अपव्यय होता है । शिक्षा में
कमी आती है ।
बुद्धि और बोली को प्रभावित करता है।
बुध का अशुभ फल ,खराब प्रभाव : अपनी बहन अथवा बेटी को कष्ट देने एवं बुआ को कष्ट देने, साली एवं मौसी को कष्ट देने से बुध अशुभ फल देता है। इसी के साथ हिजड़े को कष्ट देने पर भी बुध अशुभ फल देता है।
शरीर में फोड़े-फुंसियों का होना, समय पर मित्रों का साथ छूटना, कार्यों में लगातार विघ्न आना, पित्त से संबंधित रोग जैसी समस्याएं हों तो ऐसे जातक का बुध कमजोर होना है। 
बुध ग्रह से पीड़ित होने पर मस्तिष्क विकार, वाणी दोष, स्मृति ह्रास ।  अपामार्ग की जड़ धारण करना । "ॐ बुं बुधाय: नम:" मंत्र का नियमित  जप करना ।
घर में जमे कचरे को हटाएं गंध का पता न लगे। 
सामने के दांत गिरने लगे यह  बुध का खराब प्रभाव हो रहा है। फिटकरी से दांत साफ करे ।

बुध के उपाय:  बुधवार के दिन शुभ मुहूर्त में बुध से संबंधित उपाय
बुधवार का उपवास करें|  
उबले हुए मूंग गरीब व्यक्ति को खिलाएं| 
गणेशजी की अभ्यर्थना दूर्वा से करें| 
हरे वस्त्र, मूंग की दाल का दान बुधवार। 
अपने वजन के बराबर हरी घांस गायों को खिलाएं| 
बहिन व बेटियों का  सम्मान करें|
बुध के उपाय :
बिजनेस बढ़ाने : 
बुध खराब होने से व्यापारियों का दिया या लिया धन मिलता नही  है।
गायों को  पालक खिलाने से रूका हुआ धन फिर से  प्राप्त होनी  लगता है।
छत पर जमा कचरा ऋण को बढ़ाता है।
इसे हटाने से ऋण कम होता है। 

व्यापार ठीक चलता है।
 ऊँ बुं बुधाय नम: मंत्र का जप करें. 
बुधवार के दिन गणेश जी को बूंदी के लड्डू चढ़ायें. 
बुधवार को गाय को हरा चारा खिलायें. कांसे का कड़ा पहनें. 
ऊँ गं गणपतये नम: का जप करें.
हर बुधवार गाय को हरी घास खिलाएं।
किन्नरों को हरे वस्त्र और हरी चूड़ीयां  का  दान । 
मन्दिर में कांसे का बर्र्तन का  दान। 
गणेश मन्दिर में कांसे का दीपक लगाए और का  दान। 
10 वर्ष से कम उम्र की कन्याओं को भोजन कराए। 
मांस का सेवन नहीं करना चाहिए।
कच्ची मिट्टी की सौ गोलियां बनाकर एक गोली प्रतिदिन धर्म स्थल में पहुंचानी चाहिएं।
खांड से भरा मिट्टी का बर्तन भूमि में दबाना चाहिए। 


कान में स्वर्ण धारण करें।  
काला,सफेद कुत्ता पाले । 
शुध्द चांदी का छल्ला भी धारण करे  ।
गायत्री पाठ करें । 
हरे तोते पाले । 
अनिष्ट फल से छुटकारा  : 
चींटी, चिड़ियों, गिलहरियां, कबूतर, तोता, कौआ और अन्य पक्षियों के झुंड और गाय, कुत्तों को नियमित दाना-पानी देने से आपको मानसिक शांति प्राप्त होगी। 
अत: पशु-पक्षियों को दाना-पानी देने से ग्रहों के । 
मूंग की दाल से बुध ग्रह से होने वाली परेशानियों से निजात पाई जा सकती है।
 बुधवार बुध ग्रह कि शांति हेतु हरे पन्ना, मूँग, घी, हरा कपड़ा, चाँदी, फूल, काँसे का बर्तन, कपूर का दान करने से शुभ फल कि प्राप्ति होती हैं
बुध की प्रभाव दुर्बलता
पथरी, बवासीर, ज्वर, गुर्दा, स्नायुरोग, दंत, विकार बुध की दुर्बलता से होता है। 
ऐसे में दुर्गा सप्तशती का पाठ करें व पंता रत्न धारण करें।
बुध से प्रभावित जातक को नशे, सट्टे व जुए की लत लगती है।  
बेटी व बहन पर सदैव दुख मंडराता रहता है।
बुध  महादशा या अंतर्दशा : बुध अशुभ हो,
तो प्रतिदिन बुध के मंत्र ॐ बुं बुधाय नम: का जप,
मां दुर्गा का पूजन, 
दुर्गा सप्तशती या दुर्गा सप्तश्लोक के मंत्रों का पाठ,
प्रतिदिन गाय को हरी घास तथा पालक खिलाने, 
गौ सेवा करने तथा बुध की वस्तुओं का दान करने से लाभ होगा।
साथ ही कनिष्ठा उंगली में पन्ना या ओनेक्स धारण करने से लाभ होगा।
बुध की महादशा से पीड़ित हैं तो उपचार: 
गाय को प्रतिदिन हरी घास अथवा पालक खिलाएं.  
सीप की पूजा करें.  
मूंग की दाल, हरे रंग की चूड़ी बुधवार के दिन दान करें.  
दुर्गा मां की पूजा करनी चाहिए। 
दुर्गा सप्तशती का पाठ करना चाहिए.  मध्यमा उंगली में पन्ना सोने अथवा चांदी में धारण करना चाहिए.
विधारा की जड़ शुभ के चौघडिए में धारण करनी चाहिए।
बुध की शांति के लिए  हरा वस्त्र, हरी सब्जी, मूंग का दाल एवं हरे रंग के वस्तुओं का दान . 
हरे रंग की चूड़ी और वस्त्र का दान किन्नरो को देना,
ज्योतिषशास्त्र में बुधवार के दिन दोपहर का समय उपयुक्त माना गया है.
बुध की दशा में सुधार हेतु बुधवार के दिन व्रत रखना चाहिए. 
गाय को हरी घास और हरी पत्तियां खिलानी चाहिए. 
ब्राह्मणों को दूध में पकाकर खीर भोजन करना चाहिए. 
विष्णु सहस्रनाम का जाप भी कल्याणकारी कहा गया है. 
नियमित तुलसी में जल देने . अनाथों एवं गरीब छात्रों की सहायता।  
मौसी, बहन, चाची बेटी के प्रति अच्छा व्यवहार। .
अपने घर में तुलसी का पौधा  लगाना। 

तुलसी पत्र का सेवन करना चाहिए।
बुधवार के दिन हरे रंग की चूड़ियाँ हिजड़े को दान करनी चाहिए।
हरी सब्जियाँ एवं हरा चारा गाय को खिलाना चाहिए।
बुधवार के दिन गणेशजी के मंदिर में मूँग के लड्डुओं का भोग लगाएँ तथा बच्चों को बाँटें।
घर में खंडित एवं फटी हुई धार्मिक पुस्तकें एवं ग्रंथ नहीं रखने चाहिए।
अपने घर में कंटीले पौधे, झाड़ियाँ एवं वृक्ष नहीं लगाने चाहिए।

फलदार पौधे लगाने से बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।
तोता पालने से भी बुध ग्रह की अनुकूलता बढ़ती है।

मंत्र जाप : " ॐ ब्राम ब्रीम ब्रौम सः बुधाय नमः 
"टोटका : छेद वाला सिक्का पानी में बहायें एवं स्टील का छल्ला छोटी उंगली में पहने ।
बुधवार का दिन, बुध के नक्षत्र (आश्लेषा, ज्येष्ठा, रेवती) तथा बुध की होरा में अधिक शुभ होते हैं।
ग्रहों के अधीन पौधे :बुध के अधिकार में नर्म फसल, भिंडी, मूंग दाल और बैंगन आते हैं।
नाक छिदवायें. बकरी दान करें. छेद  वाला तांबे का सिक्का पानी में डालें. बकरी या तोता पालें. बहिन,बेटी,मौसी,बुआ या साली की सहायता करें.
बुध  हमारी बुद्धि का प्रतीक होने से हमे बुद्धिमत्ता प्रदान करता हैं  चतुर्थ व दशम भाव का कारक ,अनुकूलता के लिए इलायची,हरी मूंग की दाल,बथुआ,लौकी,हरा पेठा,मेथी,मटर,मोठ,अमरूद,हरी सब्जिया खाना चाहिए |
नोट : उपरोक्त में से कुछ उपाय कुंडली की पूरी जांच किए बगैर नहीं करना चाहिए। किसी  विशेषज्ञ को कुंडली दिखाकर ही ये उपाय करें।

ज्योतिष,वास्तु ,एक्यूप्रेशर पॉइंट्स ,हेल्थ , इन सबकी डेली टिप्स के लिए----लिंक को क्लिक  करें
        Shree Siddhi Vinayak Jyotish avm Vaastu Paramarsh kendra

आप भी मुझे फोन कर सकते हैं  :   0731 2591308/ 09893234239 / 08861209966 /jio 08319942286 (08:00 AM- 10:00 PM के बीच) .
You can make payment using the method of your choice i.e. Pay with Paytm Wallet,mobile number 9893234239,
    or
Debit/Credit Card or Internet Banking.