Saturday, January 25, 2020

ज्योतिषीय सूत्र :आपके कुंडली में बताए गए गए  योग होंगे तो आपको सरकारी नौकरी या प्राइवेट नौकरी या अपने क्षेत्र में उच्च पद प्राप्त होगा इसके लिए आप अपने कुंडली में देखें कि जो भी लग्न है , लग्न  बलवान स्थिति में हो तथा उस पर योगकारक ग्रह या मित्र ग्रह की दृष्टि हो तो जातक को अपने जीवन में उच्च पद प्राप्त होता है उदाहरण के लिए जो हमने कुंडली दिखाइए हैं इसमें  वृषभ लग्न में लग्नेश शुक्र लग्न में है तथा उसको शनि जो योगकारक है, मित्र ग्रह  हैं वह
तीसरी दृष्टि से देख रहा है और लग्न बलवान होने के कारण जातक को अपने जीवन में उच्च पद प्राप्त हुआ है , कुंडली में आप भी आकलन कर सकते हैं धन्यवाद।

Tuesday, January 21, 2020

 ज्योतिषी सूत्र :नवम भाव में राहु अच्छा फल देता है अगर वह स्वराशि गुरु के साथ  हो  या केंद्र का मालिक वहां बैठा हो राहु के साथ में नवम भाव में तो राहु के जो फल है वह अच्छे हो जाते हैं कुंडली में आप देख रहे हैं कि कर्क लग्न की कुंडली है नवम भाव में राहु बैठा है उसके साथ में सप्तम भाव का स्वामी शनि भी बैठा हुआ है यहां पर जो है शनि और राहु जब दशा अंतर्दशा में अच्छे फल देंगे जातक का भाग्य साथ देगा और यह पार और यह जीवन और यह जीवन भी अच्छा रहेगा ऐसा मत कर सकते सकते कर सकते सकते हैं धन्यवाद

Sunday, January 19, 2020


‌कुंडली में सुदर्शन चक्र :का उपयोग किस तरह से अच्छा जीवन जीने के लिए उपयोग कर सकते हैं क्योंकि हमें मालूम है कि सुदर्शन चक्र में लगन जो कि हमारे फिजिकल बॉडी है जिसकी तो है तथा चंद्रमा से मन को देखा जाता है और सूर्य से हम आत्मा को देखते हैं तो इस तरह से अपनी कुंडली में जो लगन बलवान होगा उसके अनुसार अपना एक्टिव रहता है और जो लगना कमजोर है उनको मजबूत करके हम अपने जीवन का निर्वाह कर सकते हैं जैसे कि अगर आपका लगने पर क़ुर ग्रहों का  प्रभाव आएगा और आप उसको ठीक करने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज आदि करने से उसको ठीक कर सकते हैं इसके बाद में अगर मैन पर प्रभाव अपको डामाडोल रहती है आप चिंता करते रहेंगे और उसके कारण आपको अपने जीवन में परेशानियों का सामना करना पड़ेगा,आपको चाहिए कि चंद्र लग्न में अगरक़ुर ग्रहो का प्रभाव  है तो उसको मजबूत करने के लिए अपने मन में पॉजिटिव सकारात्मक विचार रखना चाहिए और नेगेटिव नहीं आने देना चाहिए इसी प्रकार अगर आपका सूर्य ग्रह कमजोर है तो आपको  जो आत्मा है और आपकी लाइफ है वह आपको अच्छी नहीं रहेगी , आपने इसको ठीक करने के लिए अपनेspritual लाइफ   को अच्छा करना चाहिए  meditation  करना चाहिए इस तरह से हम अपने कुंडली के द्वारा देख सकते हैं कि कौन सा  लग्न है जिसे ठीक करना है और उन को बल देने के लिए फिजिकल एक्सरसाइज और मन  को ठीक करने के लिए आपको सकारात्मक विचार और सूर्य को ठीक करने के लिए आपको spiritual  में जाना चाहिए, इस तरह  आपको बताने का प्रयत्न कर रहे हैं कि आप अपने kundali में देखिए इन तीनों का अगर आपका मजबूत रहेगा तो आपका जो है जीवन बहुत अच्छा रहेगा और आपका सकारात्मक विचारों से आप अपने जीवन को अच्छे से जीत सकते हैं आपको नेगेटिव थॉट्स का ध्यान नहीं देना है इस तरह से आपको एक कुंडली के माध्यम से बताना चाहेंगे कि किस तरह से आप अपनी कुंडली में जो लग्न  प्रभावित हो रहे हैं उनको और ठीक करने के लिए जो हमने बताया वह करेंगे तो आपका जीवन शैली अच्छी होगी और आप अपने आप को सकारात्मक रख कर अपने जीवन को आगे बढ़ा सकते हैं कैसा के example वाले कुंडली में दिखा रहा है कि राहु से lagna  प्रभावित है, सूर्य भी प्रभावित है और चंद लग्न भी , सुदर्शन चक्र तीनोंलग्न प्रभावित हो रहे हैं इसलिए जो उपाय मैंने बताया कि आपको  करना होगा।


Saturday, January 18, 2020


शनि की साढ़ेसाती और ढैया : कुंडली में शनि की साढ़ेसाती और ढैय्या 24 जनवरी से 2020 में मिथुन राशि तुला राशि और कुंभ राशि इन पर चलेगी चलेगी अर्थात कुंभ राशि पर साढ़ेसाती और मिथुन तथा तुला ढैया चलेगी तो इसका क्या असर होगा यह संक्षिप्त जानकारी देने का प्रयत्न कर रहे हैं ,जैसा की आपको विदित  है कि मिथुन राशि बुद्धि की राशि है तो आपको ढैया में जोकि ढाई साल तक चलेगा कर्म करते रहना चाहिए, शारीरिक कर्म करने से जैसे कि जिम और शारीरिक श्रम करने पर इसका असर कम होगा तथा साथ में तुला राशि को भी आराम छोड़कर जो बतायाहै कर्म करना चाहिए, कुंभ  राशि इनकी हि राशि है इस समय में कर्मयोगी बनकर बनकर शारीरिक श्रम करते हुए अपने कार्य करना चाहिए इस तरह से इन तीनों राशियों के लिए अच्छा फल प्राप्त होने की संभावनाएं बढ़ा देगा अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा की स्थिति अच्छी है और वह क़ुर ग्रहो  के प्रभाव में नहीं है तो अच्छे फल आपको प्राप्त होंगे साथ साथ में आप हनुमान जी की आराधना कीजिए ,शनि के मंत्रों के जाप कीजिए, गणेश जी की आराधना कीजिए इसको समझने के लिए ऊपर कुंडली में बताने का कोशिश किगई है,धन्यवाद ।

Friday, January 17, 2020

दूसरी शादी दूसरी शादी :कुंडली में  दूसरी शादी को देखना है तो आपको यह जानना होगा कि जो सप्तम भाव का स्वामी है और सप्तम भाव का कारक शुक्र अगर दोनों दो स्वभाव राशियों में कुंडली में उपलब्ध रहता है तो आपका दूसरे शादी होने की संभावनाएं हो सकती है इसके साथ-साथ को को चंद्र कुंडली और नवमांश कुंडली को भी देखा जाता है इस तरह से दूसरी शादी  होने के योग बन जाता हैl इस योग को दिखाने के लिए हमने एक कुंडली बनाई है जो कि कि कि कन्या लग्न की है इसमें सप्तम भाव में गुरु की राशि मीन राशि है जिसका स्वामी की  धनु राशि  में बैठा है और कारक शुक्र भी तीन नंबर की राशि में बैठा है तो जो सूत्र बताया वह यहां फलीभूत होता है तो जातक के दूसरी शादी के योग बना दिए हैंl

Wednesday, January 1, 2020

 ज्योतिष और शादी का सुख का सुख शादी का सुख :शादी का सुख को देखने के लिए सप्तम भाव, सप्तम भाव का स्वामी और कारक ग्रहों को, देखा जाता है जो कि ठीक भी है परंतु इससे यह नहीं कह सकते कि यह अच्छे होने के साथ में शादी का शुभ भी देंगे अगर आपके लग्न भाव ,दूसरा भाव ,कुटुम भाव ,पांचवा भाव, नवम भाव और 11 भाव आपकी कुंडली में अच्छे नहीं हैं तो आप शादी के सुख से वंचित रहते हैं परंतु सप्तम भाव पीड़ित होने के साथ-साथ में अगर यह जो भाव बताएं अगर आपकी कुंडली में अच्छे हैं तो आपको शादी का बाद में भी अच्छा सुख प्राप्त होगा तो आप अपनी कुंडली का का कुंडली का का सही तरह से आकलन कीजिए और शादी के सुख को इंजॉय कीजिए। धन्यवाद।